Connect with us

उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उप चुनाव में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की, कांग्रेस सहित सबकी जमानत जप्त।

चम्पावत।विधानसभा चुनाव खटीमा से हारने के बाद आलाकमान ने उत्तराखंड की बागडोर फिर पुष्कर धामी के हाथ सोंपी थी उसी में उपचुनाव लड़ते हुये आज सीएम पुष्कर सिँह धामी ने बंपर वोटों से चुनाव जीता व बाकी सभी प्रत्याशीयो की जमानत जब्त हो गई है। सीएम धामी ने 54121 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

 

चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है। अन्य प्रत्याशी जमानत बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उपचुनाव में 61595 लोगों ने मतदान किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी को 57268, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3147 मत मिले।

13वें चरण तक कुल मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -3147

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268

सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409

निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399

और नोटा को372मत प्राप्त हुए

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड