Connect with us

नैनीताल

जिला बदर को पुलिस नैनीताल जिले की सीमा के छोड़ आई बाहर, वापस लौट बेतालघाट बाजार में दुकान खोली, गिरफ्तार

न्यायालय के आदेश पर जिस जिला बदर को पुलिस नैनीताल जिले की सीमा के बाहर छोड़ आई थी, वो लौट आया। न सिर्फ लौट आया बल्कि बेतालघाट बाजार में दुकान खोल कर भी बैठ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेतालघाट पुलिस ने बताया कि बेतालघाट निवासी एक शराब तस्कर है और उस पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। 2019 में उस पर गुंडागर्दी का मामला भी दर्ज किया गया था। हीरा का इलाके में खौफ है। इन्हीं हरकतों के चलते न्यायालय के आदेश पर बीती 23 मई को हीरा को जिलाबदर कर दिया गया था।
जिसके बाद बेतालघाट पुलिस हीरा सिंह को नैनीताल जिले की सीमा के बाहर छोड़ आई और हिदायत दी गई कि छह माह से पहले वह जिले की सीमा में दाखिल नहीं होगा। हालांकि हीरा ने सारे आदेशों को ताक पर रख कर दिया और वापस लौट आया। बेखौफ हीरा ने बेतालघाट बाजार में मौजूद अपनी चाय-पानी की दुकान खोल ली और व्यापार शुरू कर दिया। पुसिस को जब इसकी भनक लगी तो हीरा को गिरफ्तार कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल