Connect with us

राज्य

राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक की स्कूल में बिगड़ी तबीयत, मौत

रामनगर के गुलरघट्टी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को पढ़ाने के बाद वह अचानक बेहोश गए गए। स्कूल स्टाफ ने उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है वह स्कूल में रोजाना की तरह बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसके बाद शौचालय जाते वक्त अचानक बेहोश होकर गिर गए। उनकी हालत देख स्कूल स्टाफ उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा। हालत ठीक नहीं होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री नवेन्दु मठपाल ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इधर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in राज्य