Connect with us

राज्य

पिंजरे में फंसे गुलदार को आक्रोशित भीड़ ने जलाया, FIR की तैयारी

पाैड़ी जिले के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में फंसे गुलदार को आक्रोशित भीड़ ने जलाकर मार डाला। आरोप है कि मौके पर मौजूद वन महकमे की टीम के काफी समझाने के बावजूद भीड़ ने वारदात को अंजाम दिया। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक ने डीएफओ से मामले में मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। बताया कि, पिंजरे में कैद गुलदार को लोगों ने मौके से नहीं ले जान दिया और पिंजरे के ऊपर घास आदि डालकर आग लगा दी। डीफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दे सपलोड़ी गांव में बीती 15 मई को काफल लेने जंगल गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला था। इधर गुलदार ने सपलोड़ी पास कुलमोरी गांव में भी एक महिला पर हमला कर दिया। जिसके बाद गुलदार सपलोड़ी गांव में लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया था। आक्रोशित भीड़ ने उसे जलाकर मार डाला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य