Connect with us

नैनीताल

सेंट जोसेफ स्कूल ट्रॉफी पर गांधी हाउस का कब्जा, धूमधाम से मनाया 132वां वार्षिक क्रीडा दिवस

नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज का 132वां वार्षिक क्रीडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मार्च पास्ट, पीटी डिस्प्ले, डम्बल, नन्हें बच्चों की प्रेरणादायक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। संचालन कार्यक्रम का संचालन अमित मेसी व एम डिकोस्टा ने किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन वायु सेना पीडी ओझा ने किया। सबसे पहले चारों सदनों के कैप्टन द्वारा स्कूल कैप्टन की अगुवाई में मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात स्कूली छात्रों के बीच विभिन्न वर्गों में दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। जिम्नाष्टिक में भी विद्यार्थियों एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। स्कूल ट्रॉफी पर गांधी हाउस का कब्जा रहा। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता हाउसों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, विशिष्ट अतिथि ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया, लोंग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, दा होली एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्य मधु विग, प्रबंधक वीके विग, सेंट मेरिज कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, प्रबंध सिस्टर डिगना, वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह, प्रबंधक आलोक शाह, गीता साह, आलोक साह, ब्रदर रयान फर्नांडीस, धर्मेंद्र शर्मा, अमित ढैला, अनार्य एम भट्ट आर भट्ट, ए डिगामा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल