Connect with us

राज्य

पबजी पर प्यार, राजस्थान और यूपी से उत्तराखंड पहुंचे दो युवकों में गर्लफ्रेंड को लेकर तकरार

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में राजस्थान और यूपी के मुरादाबाद से प्रेमिका से मिलने आए दो युवक आपस में भिड़ गए। बाद में पता चला कि दोनों लड़कों के साथ एक ही लड़की प्यार का गेम खेल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की शौकीन है। करीब दो साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान निवासी युवक से हुई। तब से दोनों पबजी पर एक साथ गेम खलते रहे। इस बीच दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
इसी बीच एक माह पहले ऑनलाइन गेम के दौरान ही युवती की दोस्ती मुरादाबाद निवासी अन्य युवक से हो गई। यहां भी दोनों के बीच प्यार की बातें होने लगीं। युवती ने मुरादाबाद निवासी युवक को भी मिलने हल्द्वानी बुला लिया। शुक्रवार को दोनों एक साथ युवती से मिलने मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी पहुंच गए। यहां पहुंचते ही दोनों, युवती को अपनी प्रेमिका बताकर झगड़ने लगे। हंगामा होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में पूरा मामला सामने आया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य