Connect with us

राज्य

ऋषिकेश-देहरादून मार्ग स्थित थानो रोड पर दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत

ऋषिकेश-देहरादून मार्ग स्थित थानो रोड पर दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत होने से छह लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का उपचार चल रहा है।

डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक रायपुर रोड पर मंगलवार सुबह दो कार आमने-सामने से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 की मदद के सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि सड़क हादसा मंगलवार सुबह 9.30 बजे के आसपास हुआ था। हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान सुनीत सिंह निवासी हरियाणा, दीपेंद्र, दीपक, हेमंत, कात्यायनी डिमरी निवासी माजरा देहरादून और अनुराग त्रिपाठी निवासी जोगीवाला, जिला देहरादून के रूप में हुई है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य