Connect with us

राज्य

ब्रेकर पर स्कूटी उछलने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत

बहादराबाद-हरिद्वार मार्ग पर स्थित हंस आई केयर हॉस्पिटल के निकट ब्रेकर पर स्कूटी उछलने के कारण एक 10 वर्षीय बच्ची की गिरकर दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है सिडकुल थाना क्षेत्र के कृपाल नगर निवासी दस वर्षीय पुत्री अपने नाना के साथ घर से स्कूटी पर पीछे बैठकर ज्वालापुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही हंस आई केयर हॉस्पिटल के पास ब्रेकर पर स्कूटी से पहुंची, तो बच्ची उछल कर नीचे सड़क पर गिर गई। इस दौरान पीछे से आ रही मैक्स पिकअप गाड़ी बच्ची के ऊपर से गुजर गई। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि भी की मौके पर ही मौत हो गई थी। शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य