Connect with us

राज्य

मित्र पुलिस ने दी मानवता की मिसाल, कांस्टेबल शाहनवाज ने रोजा तोड़ रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल शाहनवाज ने रोजा तोड़कर रक्तदान किया और 12 साल के बच्चे की जान बचा ली। उनके इस कार्य की पुलिस विभाग के साथ ही हर तरफ सराहना हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीआरओ शाखा में तैनात कांस्टेबल शाहनवाज ने बताया कि एक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में 12 वर्षीय बच्चा भर्ती है, जिसकी हालत बेहद गंभीर है। बच्चे को ‘ओ पाजिटिव’ रक्त की जरूरत थी, जो काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं मिल पाया। ऐसे में शाहनवाज बच्चे और उसके परिवार की सहायता के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने बताया कि रोजा रखने के कारण आप खून नहीं दे सकते। ऐसे में शाहनवाज ने मासूम की जान बचाने के लिए रोजा तोड़ दिया और एक यूनिट खून देकर मासूम की जान बचाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य