Connect with us

नैनीताल

शादी में बिन बुलाये खाना खाने पहुंचे युवकों को देखकर बिगड़े होस्ट , फिर हुई दोनो तरफ से लात घूंसों की बरसात।

नैनीताल। नगर में चल रहे एक शादी के रिसेप्शन में बिना बुलाए पहुँचे युवकों के कारण  नौबत मारपीट तक आ गयी  ,इस मामले में आज दूसरे दिन दोनो  पक्षो का समझौता हुआ व पुलिस ने युवकों का शांति भंग करने पर चालान किया है ।

कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह के अनुसार रविवार को  पंकज पुत्र  गणेश निवासी का मल्लीताल देवदार लॉज में शादी का रिसेप्शन चल रहा था । पार्टी में मयंक जोशी तथा योगेश बिष्ट बिना निमंत्रण के खाना खाने पहुंच गए । जिस पर विरोध करने पर दोनों पक्षो में विवाद हो गया । जिस पर  युवकों ने अपने साथियों को भी बुलवा लिया गया और मयंक जोशी पुत्र घनश्याम जोशी निवासी चार्टन लॉज मल्लीताल नैनीताल स्थाई पता गोरा पड़ाव हल्द्वानी, योगेश बिष्ट पुत्र  जेएस बिष्ट निवासी छड़ेल सुयाल हिमालय कॉलोनी हल्द्वानी, अभय मिश्रा पुत्र राजेश कुमार निवासी सीतापुर नेत्र चिकित्सालय मल्लीताल, समीर पुत्र शिव कुमार निवासी बंगाली कॉलोनी सूखाताल का  पंकज,पवन पुत्र गणेश, गणेश निवासी उपरोक्त के साथ में गहमागहमी होने लगी ,झगड़ा बढ़ता देख लोगो द्वारा  पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह , उप निरीक्षक हरीश सिंह तथा रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक  धाम सिंह पांगती मय फोर्स के देवदार लॉज होटल में पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझा कर  मेडिकल हेतु बीडी पांडे चिकित्सालय भिजवाया गया  किन्तु  दोनों पक्षों में बीडी पांडे चिकित्सालय में फिर झगड़ा होने लगा । पुलिस की सख्ती के बाद आज दोनों पक्षों का आपसी सहमति से समझौता हो गया है तथा प्रथम पक्ष के चार व्यक्तियों का तथा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल