Connect with us

नैनीताल

DEVBHOOMI LIVE 24 impect: नगर के बहते सीवर हुए ठीक

नगर के नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले दो-तीन महीनों से खुलेआम रोड में सीवर बह रही थी। देवभूमि लाइव 24 की और से चलाई गईं खबर के बाद संबंधित विभाग ने नगर के बहते सीवर की ठीक किया है। खबर के बाद विभाग की ओर से नगर के बहते सीवर ठीक कराए जा रहे हैं।

बता दें बीते दो दिन पूर्व हमारे पोर्टल में खबर प्रकाशित की गई थी। इस दौरान नगर के बहते सीवर पर विडियो भी प्रकाशित किया गया था। साथ ही खबर में क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल, खुलेआम सीवर की गंदगी, दुर्गंध व क्षेत्र दूषित समेत कई मुद्दे उठाए गए थे। सीवर यह विडियो भी बनाकर प्रशासन तक बात पहुचाई गई। जिसके बाद विभाग ने दो दिन के भीतर संबंधित सीवर को ठीक किया।

बता दें नैनीताल एक पर्यटन स्थल है, कोई भी पर्यटक अगर नैनीताल में प्रवेश करता है तो उसको भी 24 घण्टे बहते सीवर का सामना करना पड़ता है। जिससे कि स्वछ नगर की छवि भी धूमिल होती है। ऐसे में संबंधित विभाग के साथ ही शहर वासियों को चाहिए कि वह शहर की सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें, जिससे नैनीताल की छवि पर कोई असर न पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल