Connect with us

नैनीताल

दहशत: तल्लीताल के हरिनगर क्षेत्र में चहलकदमी करता गुलदार, देखें वीडियो ।क्षेत्रवासियों ने पिंजरा लगाने की मांग।

तल्लीताल व कृष्णापुर क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को डीएफओ टीआर बीजूलाल को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

तल्लीताल व कृष्णापुर क्षेत्र के लोगों ने डीएफओ टीआर बीजूलाल को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।क्षेत्र निवासी भाजपा की वरिष्ठ नेता विमला अधिकारी , ममता जोशी का कहना है कि रोजाना सुबह व शाम उनके क्षेत्र में गुलदार दिख रहा है। हरिनगर, कृष्णापुर, दुर्गापुर समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों में गुलदार को लेकर दहशत है। लिहाजा वन विभाग जल्द से जल्द क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़े। इलाके के कई कुत्तों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल