Connect with us

नैनीताल

रा.इं.का. नौकुचियाताल में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया।

नौकुचियाताल। राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियताल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत जी तथा राज्य से नामित अनुश्रवणकर्ता श्री के के व वाष्णेय संयुक्त सचिव को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों को बैंज अलंकरण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, पीटीए अध्यक्ष दुर्गादत्त, एस एम सी अध्यक्ष पितांबर दुम्का खंड शिक्षा अधिकारी मान सिंह ने सरकारी शिक्षा को उत्तम बताया और सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति किये जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप कोहली ने बताया कि कक्षा 6 में 17बच्चे, कक्षा 8 में 1बच्चा, कक्षा9 मे12बच्चों सहित कुल 30विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया नवप्रवेशी बच्चों में एक तिहाई बच्चे प्राइवेट स्कूलों से आये है विद्यालय परिवार द्वारा सभी छात्रों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । उत्साह टोली की प्रबंधक नीलिमा माथुर द्वारा विद्यार्थियों की हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सरकारी शिक्षा के उन्नयन के लिए विभिन्न सुझाव सामने आए कार्यक्रम का संचालन  प्रदीप कुमार जोशी ने किया इस अवसर पर  ललिता प्रसाद जोशी , कैलाश आगरकोटी ,मनीष पवार ,राजेंद्र सिंह भंडारी डीआर कोहली, रमेश चंद जोशी ,प्रदीप सनवाल हयात सिह रौतेला, ललिता पंचपाल,आर के पाल , कविता रानी कला ,पंत, दीपा भट्ट आदि उपस्थित रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल