Connect with us

नैनीताल

नैनीताल पहुंची मशहूर अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा, इस वजह से बनाई प्रशंसकों से दूरी

मशहूर अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा बुधवार को नैनीताल पहुंची। जैसे ही स्थानीय लोगों को उनके आने की भनक लगी वैसे ही मल्लीताल पंत पार्क क्षेत्र में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिस कारण कुछ मिनट तक जयाप्रदा अपने वाहन पर ही बैठी रही। वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी दूरी बनाई रखी। उनके सुरक्षा गार्ड ने बताया कि राजनीतिक विवाद के चलते जयाप्रदा को जान का खतरा बना हुआ है। जिस कारण वह लोगों से दूरी बनाएं रखें हुई हैं।


जया ने माल रोड पर स्थित पार्वती आर्ट एंड क्राफ्ट से हैंडक्राफ्ट का कुछ सामान लिया। जहां कुछ देर रूकने के बाद जया प्रदा ने माल रोड पर स्थित प्रतिष्ठित अल्का होटल पर रूककर अपने स्वजनों के साथ लंच किया। जिसके बाद वह देर शाम रामपुर को रवाना हो गई। अल्का होटल के मैनेजर वेद साह ने बताया की देर शाम अभिनेत्री जयाप्रदा उनके होटल पहुंची जहां पर उन्होंने और उनके स्वजनों ने चाइनीज फूड खाया।

जया प्रदा ने तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी, बंगाली, बहुभाषी और हिंदी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो टीवी पर आने वाले तेलुगू के टॉक शो ‘जयाप्रदाम’ में भी काम कर चुकी हैं। खास तौर पर उनके डांस के स्किल को फिल्म में प्रमुखता दी जाती है। जया प्रदा के साथ कमल हासन, मोहन लाल, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों ने काम किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल