Connect with us

उत्तराखंड

आगर रोपवे खराब होकर बीच रास्ते मे रुक जाए ,और आप हवा में लटके हो, तो घबराएं नही ,जानें केएमवीएन के जांबाज आपको कैसे सुरक्षित निकालते है।

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में यूं तो अनेकों आकर्षक दर्शनीय स्थल है उसके साथ साथ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली केबल कार यानी रोपवे जो मल्लीताल रोववे स्टेशन से होते हुए महज़ 4 मिनट में नगर से 3 किमी की दूरी पर स्थित स्नो व्यू पॉइंट पर पहुंचा देती है।


बता दें कि विगत दिनों पूर्व झारखंड धनबाद में हुए ट्रॉली हादसे के मद्देनजर केएमवीएन के द्वारा पर्यटकों को ट्रॉली का सुरक्षित संदेश देने का सफल प्रयास किया गया। रोववे के ऑपरेशन मैनेजर शिवंम शर्मा के द्वारा एक मॉक ड्रिल ट्रेनिग करायी गयी , जिसमें रोपवे को रोववे स्टेशन से स्नोव्यू पॉइंट के बीच की दूरी पर रोक कर इमरजेंसी रेस्क्यू का अभ्यास किया गया, अभ्यास के दौरान ट्रॉली में 10 लोग सवार थे जब ट्रॉली बीच रास्ते में तारों पर रुक कर झूलने लगी तब सभी को लोगो को एक एक करके रोप (रस्सी ) के सहारे आपातकालीन द्वार से होते हुए सुरक्षित नीचे उतारा गया । इस दौरान FSO नैनीताल ,दीपक जोशी,भगत सिंह, हरीश पांडे, विजय कुमार, अभिषेक बोहरा, जितेंद्र, चेतन, पीयूष आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड