Connect with us

नैनीताल

बिना बुकिंग वाले पर्यटकों को एंट्री प्वाइंट से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा: डीएम धीराज

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी पंकज भट्ट ने नैनीताल क्लब में पुलिस अधिकारियों, होटल एसोसिएशन, वन विभाग के अधिकारी, टैक्सी यूनियन, व्यापारियों के साथ पर्यटन सीजन को देखते हुए बैठक का आयोजन किया ।
बैठक में होटल एसोशिएशन ने पर्यटकों की सुविधा व पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना बुकिंग वाले पर्यटकों को एंट्री प्वाइंट से शटल सेवा के माध्यम से उनके बुकिंग वाले होटल पर छोड़ा जाए, साथ ही सीजन के दौरान शटल के संचालन के लिए टेंडर की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने आरटीओ से कहा कि सीजन के दौरान संचालन को लेकर टेंडर किए जाए। वही टैक्सी यूनियन ने टैक्सी चालकों के लिए सामान लोडिंग व अनलोडिंग के लिए मॉल रोड पर स्थान निर्धारित करने की मांग भी की इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने कहा कि जिला पंचायत व जू रोड की स्थिति बहुत खराब है। जिसमें गहरे गड्ढे बने हुए है जो कि एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है। लेकिन इन्हें देखने वाला कोई नही है। जिस पर डीएम ने पालिका ईओ को जल्द से जल्द जू रोड की मरम्मत का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। वही मारुति साह ने कहा कि जू रोड पर सड़क किनारे ठेले लगाने वालों की वहज से भी यातायात काफी प्रभावित होता है। कहा कि टैक्सी वाले माल रोड या दर्शन घर से सवारी भरते हैं जिससे भी यातायात प्रभावित हो रहा हैं, जिसपर डीएम ने टैक्सी स्टैंड पर सवारी भरी जाने को लेकर सीओ को निर्देशित करते हुए कहा की इस बात का ध्यान दें और बहारी लोगों को शहर में डग्गामारी न करने दिया जाए। वही शहर में लगातार बह रहें सीवर पर कहा कि कई बार इस सम्बंध में विभाग से कहा गया लेकिन अब तक स्थिति नहीं सुधर पाई हैं।
इस दौरान सीओ सन्दीप ने नेगी ने डीएम से सीजन के दौरान 100 पीआरडी जवानों की मांग की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल