Connect with us

नैनीताल

महीनों से खुले में बह रहे सीवर से लोगों का जीना दूभर ,संबंधित विभाग कुम्भकर्ण की नींद सोया। देखें वीडियो 👇

नैनीताल। नगर के नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले दो-तीन महीनों से खुलेआम रोड में बह रहा है सीवर, जिसके चलते क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हुआ जा रहा है सुबह से लेकर शाम तक रोड में खुलेआम सीवर की गंदगी बहती रहती है जिस से उठने वाली दुर्गंध से पूरा क्षेत्र दूषित हो रहा है, वही रोड से आने जाने वालों को भी सीवर से बहती गंदगी से दो-चार होना पड़ रहा है ।

चूंकि नैनीताल एक पर्यटन स्थल है कोई भी पर्यटक अगर नैनीताल में प्रवेश करता है तो उसको भी 24 घण्टे बहते सीवर का सामना करना पड़ता है जिससे कि स्वछ नगर की छवि भी धूमिल होती है, क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देने के बावजूद भी विभाग का कोई कर्मचारी अधिकारी नही फ़टका, लगभग 2 , ढाई महीने से किसी फव्वारे के जैसे फूटते सीवर पर किसी अधिकारी की नजर तक नहीं पड़ी, रोड से आने जाने वाली स्कूली बच्चे, नौकरी पेशा जाने वाले लोग ,महिलाएं पर्यटक इत्यादि को सीवर की गंदगी से रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,आसपास के दुकानदारों का कहना है कि लगातार सीवर से बहने वाली गंदगी और बदबू से उनके व्यवसाय पर भी फर्क पड़ने लगा है ,परंतु इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं आक्रोशित होकर वहां की जनता ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सीवर की बहती गंदगी से छुटकारा दिलाया जाए ,इनमें नगर पालिका सभासद राहुल पुजारी ,तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर के अध्यक्ष मनोज साह, तेजेंद्र बिष्ट ,आरती बिष्ट, संजय कुमार ,कान्हा साह ,विजय बिष्ट आदि अनेको लोग शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल