Connect with us

नैनीताल

महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप, केस

मल्लीताल निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इधर एसएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि महिला के पति मुनगली गार्डन हल्द्वानी निवासी समेत सास ससुर व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 498 ए व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती का विवाह बीते वर्ष मुनगली गार्डन हल्द्वानी निवासी युवक से हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि तभी से उसके ससुरालियों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने तीन माह पूर्व कोतवाली में शिकायत करते हुए करवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग शुरू कर दी थी। जब काउंसलिंग के बाद भी दोनों पक्ष राजी नहीं हुए तो पुलिस ने महिला के पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल