Connect with us

राज्य

अल्मोड़ा के कसारदेवी इलाकों के जंगल में लगी आग एक रिर्जाट तक पहुंची, पर्यटकों ने भागकर बचाई जान

शनिवार को दोपहर बाद अल्मोड़ा के कसारदेवी इलाकों के जंगल में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और एक रिर्जाट तक पहुंच गई। जब तक फायर सर्विस टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक रिजाँर्ट का उपरी सिरा और छत जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है जंगल की आग की तेज लपटो के बीच kasardevi स्थित रिजाँर्ट आग की चपेट में आ गया।रिर्जाट में आग लगते देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल रिर्जाट में लगी आग पर काबू पाया। गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते रिर्जाट में मौजूद पर्यटक और कर्मी वहां से निकल गये

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य