Connect with us

नैनीताल

पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा: दूध पीते बच्चे को लेकर माल रोड में लेटा सैलानी कहा- हम दिल्ली वाले हैं हम सब देख लेंगे

सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को पर्यटकों द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया, पर्यटक अपनी गोद के बच्चे को लेकर माल रोड में बैठ गया व आरोप लगाने लगा कि जिस वेबसाइट के द्वारा उन्होंने कमरे बुक कराये थे, उनको उस मुताबिक कमरा नहीं दिया व अच्छे होटल के नाम पर बेवकूफ बनाने की बात करके हल्लागुल्ला करने लगे। जिसे देख माल रोड भीड़ जमा हो गयी व मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। इधर पर्यटक बच्चों को लेकर माल रोड में लेट गया।

सच्चाई यहां सामने आई तल्लीताल पुलिस व होटल बुक कराने वाली एजेंसी और जिस होटल में 2 दिन पर्यटक रुके थे। उसके मैनेजर के द्वारा पता चला कि दिल्ली निवासी पर्यटक ने गो रूम गो वेबसाइट के दो कमरे बुक करवाए थे। जब 14 तारीख की सुबह पर्यटक नैनीताल पहुंचे तो उन्हें वेबसाइट के द्वारा बुक किया गये कमरे काफी दूर लगे इस कारण उसने वेबसाइट के मालिक को फोन करके कमरा ना लेने की बात कही। जिस पर वेबसाइट के मालिक ने उन्हें पैसे वापस करने की बात के साथ अन्य होटल में रूम कराने की बात कही जिस पर पर्यटक सहमत हो गए तब तुरन्त ही वेबसाइट मालिक के द्वारा अन्य होटल में उनको कमरा करवा दिया गया। जो कि उन्हें पसंद भी आ गया कमरा लेने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ियां रोड के किनारे पार्क करने की कोशिश की जिस पर होटल के मैनेजर राजकुमार गुप्ता ने उनसे कहा कि रोड साइड में गाड़ी खड़ी करने पर पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई हो सकती है आप अपनी गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें ।इस पर दिल्ली से आए पर्यटकों का जवाब था कि “हम दिल्ली वाले हैं हम सब देख लेंगे” उसके बाद वह कमरा लेकर 14 और 15 तारीख तक आराम से कमरे में रहे और किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की होटल मैनेजर राजकुमार गुप्ता के अनुसार आज सुबह जब 10 बजे उन्होंने होटल चैक आउट किया फिर पता चला वाहन में पुलिस के द्वारा जैमर लगा दिया जाएगा ।


जानकारी के अनुसार चालान की रकम भरे जाने से बचने के लिए पर्यटकों ने तुरंत कहानी गढ़ कर कमरा बुक कराने वाली वेबसाइट पर आरोप लगाने 2 दिन आराम से रुकने के बाद माल रोड पर बैठकर अपने साथ धोखा हुआ की बात करने लगे जिस पर पर्यटक दंपत्ति पुलिस से भी उलझने लगे तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहताश सिंह सागर के द्वारा बताया गया के रोड में गाड़ी खड़ी होने के बावजूद कई बार अनाउंसमेंट किया गया उसके बावजूद भी पर्यटको द्वारा गाड़ी रोड से नहीं हटाई गई जिसके चलते कई बार बिड़ला रोड़ पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी इसके बाद उनकी गाड़ियों में जैमर लगने की कार्रवाई की गई । चालान की बात सुनकर पर्यटक बिगड़ गए 2 दिन से नैनीताल में ठहरने की बावजूद आज होटल चैक आउट करने के बाद होटल बुक कराने वाली वेबसाइट पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे जिस पर उन्होंने तल्लीताल थाने में एक लिखित शिकायत पत्र भी दिया था, फिलहाल गाड़ी का चालान करके उन्हें दिल्ली विदा कर दिया गया है वही होटल बुक कराने वाली वेबसाइट के मालिक के द्वारा उन पर झूठा आरोप लगाने को लेकर दिल्ली में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल