Connect with us

राज्य

कोतवाली पुलिस ने फोन में अश्लील बातें कर परेशान करने वाले दो युवकों को हरियाणा से किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने रामनगर से आकर हल्द्वानी में कोचिंग करने वाली महिला से फोन में अश्लील बातें कर परेशान करने वाले दो युवकों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है दोनों आरोपी रामनगर मालधनचौड़ निवासी हैं।
बता दें 30 मार्च को रामनगर से हल्द्वानी कोचिंग करने के लिए आई महिला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दो मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराए थे। मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया था। टीम ने जांच के बाद रामनगर मालधनचौड़ निवासी अवीर कुमार और साजन आर्य को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों महिला से अश्लील बातें करते थे, जब वह विरोध करती तो जान से मारने की धमकी देते थे। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में दरोगा सीमा आर्या, सिपाही ललित बिष्ट, एसओजी से भानु प्रताप शामिल रहे। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य