Connect with us

नैनीताल

लेक सिटी वेलफेयर का भव्य होगा मदर्स डे कार्यक्रम, रूपरेखा हुई तय

लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक रानी साह की अद्यक्षता मै सम्पन्न हुई बैठक का संचालन करते हुए क्लब की सचिव दीपिका बिनवाल ने बताया कि इस बार क्लब मदर्स डे का भव्य आयोजन 8 मई को राज्य अतिथि गृह नैनीताल मैं नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित करेगा साथ ही क्लब द्वारा इस बार रक्तदान शिविर ओर स्वास्थ कैम्प भी लगाए जाएंगे रक्तदान शिवर के लिए प्रेमा अधिकारी और जीवन्ति भट्ट को सयोजक नियुक्त किया गया है स्वास्थ शिवर के लिए कविता गंगोला सयोजक भारती साह सीमा सेठ पल्लवी राय को सह संयोजक नियुक्त किया गया है क्लब द्वारा इस बार जुलाई मैं हरेला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा साथ ही क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति मेघावी छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा बैठक मे संरक्षिका दिव्या साह विनीता पांडेय भारती साह आभा साह मीनाक्षी कीर्ति कविता गंगोला सीमा सेठ दीपा रौतेला मधुमिता मोइत्रा नीतू जोशी रेखा जोशी आदि महिलाये उपस्थित थी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल