Connect with us

उत्तराखंड

शीलामाउंट ने जीता स्व.राजेश बिनवाल “लाली” स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट। जानें शिलामाउंट का इतिहास व अजय साह के बारे में भी।

रितेश सागर:

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित स्व.राजेश बिनवाल “लाली” स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शीला माउंट व अचीवर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे शीला माउंट ने अचीवर्स को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनी माउंट अचीवर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जिसमे कृष्णा ने 21 व रईश ने 22 रनों का रन जोड़े और पृथ्वी ने 3 व आकाश व विजय ने 2-2 विकेट लिए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए शीला माउंट ने 13 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमे भास्कर ने 30 , सुधांशु ने 15 रन बनाये व सौरभ ने 4 व अंकित ने 1 विकेट लिया।

जानें शिलामाउंट क्लब के बारे में –

शिला माउंट क्लब बीते 30 सालों से डीएसए मैदान में क्रिकेट, हॉकी ,फुटबॉल, बास्केटबॉल खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता आ रहा है ,कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार 17 साल तक शीला माउंट विजेता रहा है, इसके साथ-साथ लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में भी लगातार15 बार विजेता बनने का खिताब भी शिला माउंट के नाम है ,शिला माउंट के उत्कर्ष खिलाड़ी के रूप में देश विदेश में प्रतिभाग करने वालो में शिशिर साह, हिमान्शु व पंकज आर्य, संदीप नेगी आदि शामिल है। शिला माउन्ट में ओलंपियन राजेन्द्र सिंह रावत, भुवन बिष्ट,कमलेश दौण्डियाल ,राजेश मेहता व आनन्द मेहता शामिल रहे है व वतर्मान में गोविंद बोरा ,भास्कर बिष्ट,अयूब खान व करन बिष्ट रवि आदि शामिल हैं।

जानें शिलामाउंट के कप्तान अजय साह के विषय में।

शीला माउंट के कप्तान अजय साह लगभग 35 वर्षों से क्रिकेट के साथ फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल आदि खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे है, अजय साह नैनीताल में आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान इंडिया टीम के जाने-माने खिलाड़ी मोहित शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुरेश रैना ,ज्ञानेंद्र पांडे ,राहुल सप्रू, शशीकांत खंडेकर आदि के साथ क्रिकेट खेलने का गौरव प्राप्त किया है ,अजय साह ने देश में आयोजित अनेकों क्रिकेट टूर्नामेंटों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है व कुमाऊँ विश्विद्यालय से आल इंडिया टूर्नामेंट खेल चुके है ,अजय साह के अनुसार उन्हें लगभग 100 बार से ज्यादा मैच ऑफ द सीरीज व लगभग 150 बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान मिल चुका हैं ,अजय साह ने अपने क्रिकेट जीवन में लगभग 20,000 रन अर्जित किये है , अजय साह डीएसए में 14 बार फुटबॉल सचिव व 3 बार डीएसए के महासचिव भी रहे चुके है,अजय साह खेलने के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी देते आ रहै है।

आज की राजेश बिनवाल “लाली” स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वही विधायक सरिता ने डीएसए के ऐतिहासिक मैदान में होने वाली प्रतियोगिताओं की प्रशंसा करते हुए खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,नामित सभासद मनोज जोशी, हरीश राणा,मोहित साह सभासद गजाला कमाल, सभासद सागर आर्य,सभासद राजू टांक, त्रिभुवन फर्त्याल छात्र नेता शुभम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड