Connect with us

राज्य

उपलब्धि: 510 नशे के इंजेक्शन के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

यूएस नगर जिला पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुणे थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शनो के खेप के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों भाइयों के पास से पुलिस ने नशे के 510 इंजेक्शन बरामद किए हैं। एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

काशीपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों को बाइक पर नशे के इंजेक्शनो की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त भाई परमानंद पुर थाना आईटीआई निवासी हैं। बताया दोनों भाई बाइक संख्या से नशे के इंजेक्शन ले जा रहे थे। अभियुक्त दोनों भाइयों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक भाई आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में एक मेडिकल है। अपने इसी मेडिकल स्टोर की आड़ में वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से अन्य दवाइयों के साथ साथ नशे के इंजेक्शन की खरीद करते हैं और जगह-जगह पर मांग के अनुसार काफी अधिक दामों पर नशा करने वालों को बेचते हैं।

पुलिस ने इन दोनों भाइयों के हाथ से लेवोराइट डायजेपाम 2 ml. के 210 इंजेक्शन, प्रेन्योरफिन इंजेक्शन आईपी बुपाइन 2 ml. के 150 इंजेक्शन तथा फेनिरेमिंफ मेल्फेट इंजेक्शन आईपी एविल 10 ml. के 150 इंजेक्शन बरामद किए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य