नैनीताल
नैनोसाइंस व नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर को बड़ी उपलब्धि, विदेश में कमाया नाम ऑस्ट्रेलियन पेटेंट हासिल
डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. राजेन्द्र सिंह नैनोसाइंस व नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। प्रो. साहू व उनकी टीम को अपने शोध कार्य के लिए ऑस्ट्रेलियन पेटेंट हासिल करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रो. साहू ने बताया कि उन्हें ये पेटेंट प्लांट ड्रेपनोस्टाचियम फाल्काटम (बांस) द्वारा निर्मित ग्राफीन का वाटर प्यूरिफिकेशन में उपयोग के लिए प्राप्त हुआ है। शोध कार्य की टीम में प्रो. नंदा गोपाल साहू, चेतना तिवारी, संदीप पांडेय, गौरव ततरारी, अनिता राणा, हिमानी तिवारी, अनिर्बान दंडपत शामिल हैं। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, विभागाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी, डायरेक्टर शोध प्रो. ललित तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही शोधार्थी डॉ सुनील ढाली, डॉ मनोज कराकोटी, डॉ नेहा कार्की, डॉ पवन धपोला, भास्कर बोहरा, मोनिका, मयंक पाठक, दीक्षा, तनुजा, कमल, हिमाशु बोहरा, राजेन्द्र ने भी हर्ष व्यक्त किया है।