Connect with us

राज्य

शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करने वाले आरोपित चंडीगढ़ से गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपित को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। विगत 12 जनवरी को बेरीनाग निवासी एक युवती ने थाना बेरीनाग में मामले की तहरीर दी। इस दौरान कहा था कि एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती हुई। इस बीच वर्ष 2021 में 5 मई को वह उसके घर आकर शादी करने की बात कही और अपने साथ ले गया, परन्तु अपने घर न ले जाकर उसने रास्ते में उसे होटल में ही रूकवाया।आरोप है कि युवक लड़की के साथ कई दिनों तक शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद उसे छोड़कर चला गया और शादी करने से भी मना कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में आईपीसी की धारा 366, 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीती 29 मार्च को आरोपित को बस्ती चनौली, जिला रूपनगर, पंजाब को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य