Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल की अपूर्वा ने देश में बढाया उत्तराखंड का मान,एसएस सीडब्ल्यू जज की परीक्षा में पूरे देश में रहीं सर्वोच्च।

नैनीताल की बेटी अपूर्वा शाह ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएस सीडब्ल्यू जज की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है ।

अपूर्वा शाह ने एल एल एम उत्तीर्ण किया है तथा वर्तमान में उच्चतम न्यायालय दिल्ली मैं वकालत का व्यवसाय कर रही हैं अपूर्वा के पिता श्री अखिलेश शाह सीनियर अधिवक्ता है उनकी माता ग्रहणी है तथा उनकी बड़ी बहन इंजीनियर जो विवाहित है उनके इस चयन पर उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा तथा नैनीताल के रिटायर्ड कर्नल डॉ गिरजा शंकर मंगली उत्तराखंड सम्मान संघ के संयोजक हेमंत बोरा होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष नीरज शाह उपाध्यक्ष संजय सुयाल सचिव दीपक रूवाली सहित मनीष जोशी ,बहादुर सिंह पाल हिमांशु जोशी ,एमबी सिंह ,गोपाल कपकोटी ,तरुण कुमार, रवि शंकर सुशील शर्मा ,प्रदीप परगई सहित बार के सभी अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड