Connect with us

उत्तराखंड

धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ली उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ, 8 विधायक भी मंत्रिमंडल में शामिल।

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सियासत के कई मिथक तोड़े । राज्यपाल (ले.ज सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने धामी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवायी।

शपथ ग्रहण सामरोह में मंच पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा व।दिग्गज मौजूद रहे।
पुष्कर सिंह धामी के बाद 8 विधायकों सतपाल महाराज ,धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल और चंदन राम दास को मंत्रिमंडल में राज्यपाल (ले.ज. से नि) गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवायी।
इस प्रकार उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी हुई।
हालांकि विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से करारी हार का मुँह देखना पड़ा , फिर भी बीजेपी आलाकमान ने उनपर भरोसा जताया है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अब 6 महीने के अंदर जीत हासिल करके विधानसभा का सदस्य बनना होगा।


पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने गए वर्ष 45 साल की उम्र में सीएम का पद संभाल लिया था।
पुष्कर सिंह धामी ने 1990 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनीति की शुरुआत की और दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे,
पुष्कर सिंह धामी के पिता सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए. उनका जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था, धामी का परिवार अपने पैतृक गांव हरखोला से खटीमा बस गए,पुष्कर सिंह धामी जब क्लास 5 में थे तब वे खटीमा चले गए, जो बाद में धामी की ‘कर्मभूमि’ बन गई, उन्होंने वहां से दो बार विधानसभा चुनाव जीत,उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में स्नातक की उपाधि के साथ कानून की डिग्री भी ली हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड