Connect with us

उत्तराखंड

अनिल बलूनी होंगे उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री ,आज शाम को हो सकती हैं औपचारिक घोषणा- प्रबल सूत्र।

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा 47 विधायकों के भारी बहुमत के साथ पुनः देवभूमि की सत्ता पर काबिज होने के लिए छटपटा रही है । देहरादून से दिल्ली तक मुख्यमंत्री के नाम पर माथापच्ची चल रही है कारण सीएम का चेहरा निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खटीमा से चुनाव हार जाना ,इस कारण भाजपा हाई कमान अभी तक उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम तय नही कर पा रही है । वही धामी का नाम तेज़ी से चल रहा था कि आलाकमान फिर से पुष्कर धामी पर भरोसा जाता सकती हैं ,और साथ साथ ही दिग्गजों के नाम मुख्यमंत्री की रेस में चर्चाओं में चल रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को बताया की भाजपा के पास सीएम के कई और भी चेहरे है और बोले कि वह सीएम की दौड़ में नही है। भाजपा के कई दिग्गज हाईकमान की चौखट पर अपनी अपनी हाज़री भी लगा आये है ,बीते रोज अमित शाह के साथ पुष्कर धामी, मदन कौशिक, पूर्व सीएम निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की बैठक भी हो चुकी हैं। आज पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी भी देहरादून पहुंचने वाले है । 11 बजे से विधायकों की विधानसभा में शपथ है। और शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक हैं । बैठक के दौरान ही विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा 22 मार्च को सरकार बनाने का प्रस्ताव राजभवन भेजा जाएगा व 23 मार्च को शपथ समारोह हो सकता है। अब सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
अगर जानकारो की मानें तो अनिल बलूनी उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री हो सकते । सूत्र बताते हैं कि अनिल बलूनी का नाम लगभग तय हो चुका है। सिर्फ औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। अगर अंतिम समय पर कोई फेरबदल नहीं हुआ तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को उत्तराखंड की कमान सौंपी जा सकती हैं। अनिल बलूनी आलाकमान के करीबी माने जाते हैं यही नहीं त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी अनिल बलूनी का नाम कई बार चर्चा में आया था तब कहा जा रहा था कि त्रिवेन्द्र रावत को हटाकर उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। अब देखना होगा कि राजनैतिक विशषज्ञों का ये कयास कहाँ तक सटीक बैठता हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड