Connect with us

देश

पति पत्नी का विवाद, नाराज़ होकर मायके गई पत्नी नहीं लौटी तो पति चढ़ा पेड़ पर

बस्‍ती के रुधौली थाना क्षेत्र के बजहा गांव में पति से विवाद होने से पत्नी मायके चली गई। पत्नी के कई बार फोन करने के बाद जब पत्नी वापस नही आई तो नाराज पति गुरुवार को गांव से बाहर आत्मत्या करने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गया। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल एक सिपाही को बाइक मरवटिया गांव भेजकर पत्नी को मौके पर बुलाया। पत्नी को देख और बात करने के बाद पति पेड़ से नीचे उतरा और परिवार समेत घर चला गया।

बता दें रविवार को पति पत्नी की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नाराज पत्नी मायके चली गई। इस दौरान पति ने कई बार पत्नी को फोन और वापस लौटने की बात कही। लेकिन वह ससुराल आने को तैयार नहीं हुई। परेशान होकर पति गांव से बाहर बिजलपुर गांव में एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। थकहार कर उन्होंने रुधौली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ।

इधर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल एक सिपाही को बाइक मरवटिया गांव भेजकर पत्नी को मौके पर बुलाया। पत्नी को देख और बात करने के बाद पति पेड़ से नीचे उतरा और परिवार समेत घर चला गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश