Connect with us

उत्तराखंड

प्राण भगवान के सहारे, कार पेड़ के सहारे खाई में लटकी, पुलिस ने जान पर खेलकर बचायी चालक की जान- देखें वीडियो 👇

नैनीताल। क्षेत्र के बजून अधोडा मार्ग में देर रात्रि एक कार गहरी खाई में उतर बीच मे एक पेड़ पर अटक गई ,नैनीताल पुलिस ने घण्टी रेस्कयू कर बमुश्किल चालक को खाई में अटकी कार से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार दीपक बिष्ट ने देर रात्रि लगभग 11.00 बजे पुलिस को सूचना दी की वजून अधोड़ा मार्ग पर एक गाड़ी नीचे खाई में गिर गई है तथा पेड़ के सहारे लटकी है व गाड़ी में एक व्यक्ति चालक अंदर फंसा हुआ है तथा तत्काल इसे मदद नहीं पहुंची तो इस व्यक्ति की जान जा सकती है इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह मय फोर्स उप निरी हरीश सिंह व कां0 आनंद, कां0 संजीव ,कां0 हरिओम, कां0 राजू राणा के साथ मौके पर रवाना हुए तथा रास्ते से ही 108 तथा फायर ब्रिगेड को भी इस संबंध में सूचित कर मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया तथा बजून से अधोड़ा रोड पर 500 मीटर ऊपर जाकर देखा तो एक कार नंबर UK04TA4053 जो की खाई में पेड़ के सहारे से अटकी है

 

तथा चालक गाड़ी के अंदर ही नीचे की ओर फसा था तथा नीचे 50 फुट लगभग नीचे गहराई थी ,तलफायर पुलिस कर्मचारी तथा कोतवाली मल्लीताल पुलिस द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे खाई में उतर कर चालक हेमचंद्र पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ग्राम वजून खुर्पाताल उम्र 32 वर्ष को रेस्क्यू किया गया तथा ऊपर सड़क पर लाकर तत्काल 108 की सहायता से बीडी पांडे अस्पताल मल्लीताल उपचार हेतु भिजवाया गया जिसमें चालक को चोटें आई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड