उत्तराखंड
*उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 75 चीफ फार्मासिस्टों के बदले कार्य क्षेत्र*
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला अस्पतालों में 75 चीफ फार्मासिस्टों का तबादला किया है। अपर सचिव स्वास्थ्य, अनुराधा पाल ने तबादला आदेश जारी करते हुए सभी फार्मासिस्टों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थल पर सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं।
यह सभी फार्मासिस्ट पहले फार्मेसी अधिकारी के पद पर थे और अब उन्हें चीफ फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नत किया गया है। स्वास्थ्य सचिव, डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि फार्मासिस्टों की भूमिका स्वास्थ्य सेवाओं में अहम होती है और उनकी तैनाती से प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला अस्पतालों में फार्मासिस्टों की कमी दूर होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है और प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।