उत्तराखंड
*हल्द्वानी नगर निगम पार्षद पदों पर इनकी हुई जीत*
हल्द्वानी नगर निगम के 18 वार्डों की मतगणना पूरी हो चुकी है और परिणामों ने चुनावी परिदृश्य को दिलचस्प बना दिया है। यहां देखिए, कौन से उम्मीदवार ने किस वार्ड से जीत हासिल की:
- वार्ड 01: बबली वर्मा (निर्दलीय)
- वार्ड 02: निर्मला तिवारी (निर्दलीय)
- वार्ड 03: धर्मवीर उर्फ डेविड (भा.ज.पा.)
- वार्ड 04: हेमा भट्ट (निर्दलीय)
- वार्ड 05: नेहा अधिकारी (भा.ज.पा.)
- वार्ड 06: पंकज त्रिपाठी (निर्दलीय)
- वार्ड 09: राजेंद्र जीना (निर्दलीय)
- वार्ड 18: हरगोविंद सिंह रावत (निर्दलीय)
- वार्ड 19: मुन्ना अग्रवाल (भा.ज.पा.)
- वार्ड 20: हेमंत शर्मा (निर्दलीय)
- वार्ड 21: गुफरान (निर्दलीय)
- वार्ड 22: आयशा रशीद (निर्दलीय)
- वार्ड 23: शाहजहां बेगम (निर्दलीय)
- वार्ड 24: सलीम सैफी (निर्दलीय)
- वार्ड 25: सीमा अंजुम (निर्दलीय)
- वार्ड 27: रोहित कुमार (निर्दलीय)
- वार्ड 32: फईम जैवा सलमानी (निर्दलीय)
- वार्ड 35: रेनू टम्टा (निर्दलीय)
- वार्ड 36: तनुजा जोशी (निर्दलीय)
- वार्ड 37: विद्या देवी (भा.ज.पा.)
- वार्ड 38: मनोज भट्ट (निर्दलीय)
- वार्ड 39: ममता जोशी (निर्दलीय)
- वार्ड 47: दीपक बिष्ट (भा.ज.पा.)
- वार्ड 48: मुकुल ब्ल्यूटिया (निर्दलीय)
- वार्ड 49: चंदन मेहता (भा.ज.पा.)
- वार्ड 52: रेखा बिनवाल (भा.ज.पा.)
इस चुनावी परिणाम ने यह साबित कर दिया कि हल्द्वानी में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी है। भाजपा ने कुछ महत्वपूर्ण वार्डों में जीत हासिल की है, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा भी स्पष्ट नजर आ रहा है।