Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी मेयर पद पर तीसरे दौर की गणना में भाजपा ने बनाई बड़ी बढ़त*

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद की चुनावी जंग में तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने तीसरे राउंड की मतगणना के बाद अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है।

गजराज सिंह बिष्ट को अब तक कुल 42,318 मत मिल चुके हैं, जबकि कांग्रेस के ललित जोशी 39,403 मतों के साथ पीछे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में गजराज सिंह बिष्ट ने 15,117 वोट हासिल किए, जिससे उनकी स्थिति और मजबूत हुई, जबकि ललित जोशी को 12,515 वोट मिले।

यह स्थिति यह दर्शाती है कि भाजपा उम्मीदवार की बढ़त लगातार कायम है और यह चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है। हालांकि, परिणामों के अंतिम राउंड का इंतजार किया जा रहा है, जो तय करेगा कि हल्द्वानी की मेयर की कुर्सी किसके नाम होती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड