Connect with us

उत्तराखंड

*निकाय चुनाव के दौरान मोबाइल से मतपत्र का फोटो खींचने वाला मतदाता गिरफ्तार, मचा हड़कंप*

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के दौरान एक मतदाता की हरकत से हड़कंप मच गया। कोटद्वार के एक मतदान केंद्र में चाक-चौबंद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एक मतदाता मोबाइल फोन लेकर मतदान बूथ में घुस गया और मतदान के बाद मतपत्र का फोटो भी खींच लिया। घटना को लेकर पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटना नगर के वार्ड संख्या-14 के जौनपुर स्थित हैप्पी होम पब्लिक स्कूल में बने बूथ संख्या-34 की है। सुबह लगभग 11:45 बजे जब फाजिल विकार नामक मतदाता मतदान कर रहा था, तब पीठासीन अधिकारी शशिभूषण सैनी ने उसे मोबाइल फोन समेत पकड़ लिया। इसके बाद, फाजिल विकार को ड्यूटी पर तैनात सिपाही दिगंबर सिंह के सुपुर्द कर दिया गया। जांच में पता चला कि उसने मतदान करने के बाद मतपत्र का फोटो मोबाइल से खींच लिया था। जैसे ही पीठासीन अधिकारी को इस बात का आभास हुआ, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

वहीं, पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर उसके खिलाफ धारा 128, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। यह घटना तब हुई जब कई अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदाता मोबाइल लेकर मतदान करने पहुंचे थे। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को मोबाइल अंदर ले जाने से मना किया, और कई मतदाता बाहर किसी परिचित को मोबाइल देकर वापस लौटते हुए भी देखे गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड