उत्तराखंड
*नैनीतालः कुमाऊं आयुक्त और भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी डाला वोट*
नैनीताल में निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है। अधिकांश पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, खासकर ब्रेसाइट क्षेत्र में। मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते हुए कुमाऊं आयुक्त ने तल्लीताल स्थित लोनिवि मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
इसके अलावा, भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने गौशाला बूथ पर और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने जीजीआईसी बूथ पर मतदान किया। चुनावी प्रक्रिया की सुचारु रूप से चलने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।