Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में मौसम में होगा बदलाव, पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना*

उत्तराखंड में मौसम में फिर से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

वहीं, तराई क्षेत्रों में कोहरे का प्रभाव बढ़ने से सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है। शीतलहर के कारण मैदानी इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग सुबह और शाम घरों में ही रहने को मजबूर हैं, जबकि दिन के समय धूप की थोड़ी सी राहत मिल रही है। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में सुबह हल्की धुंध छाई रही, और पूरे दिन धूप और बादलों का मिलाजुला असर देखने को मिला।

पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हल्द्वानी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक दर्ज किया गया। देहरादून में आसमान साफ रहेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में कोहरा लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। राजधानी में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 9°C के आसपास रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार शाम तक बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा, बादल मंडराने से तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे मौसम और सर्द हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड