Connect with us

उत्तराखंड

यहां अधिकांश प्रत्याशी उतने मत नहीं ला पाए जितने मत नोटा ने ले लिए, 2050 मतदाताओं ने दबाया नोटा

लोहाघाट और चम्पावत विधानसभ सीटों पर इस बार 2050 मतदाता ऐसे रहे जिन्होंने वोट नोटा को दिया। चम्पावत में 946 और लोहाघाट में 1104 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

खास बात यह है कि दोनों सीटों से सपा व बसपा सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशी अकेले नोटा के बराबर मत प्राप्त नहीं कर सके। जनपद की दोनों विधानसभा सीट पर नोटा मतगणना में चौथे प्रत्याशी के रूप में उभर कर सामने आया।

दिलचस्प बात यह रही कि दोनों विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे अधिकांश प्रत्याशी उतने मत भी प्राप्त नहीं कर पाए जितने मत नोटा ने ले लिए।

चम्पावत में बसपा प्रत्याशी राजेश चंद्र वर्मा को 506, निर्दलीय जगदीश भट्ट को 465, दीपक बेलवाल को 280 मत पड़े। सपा के मोहम्मद हारून को 211 मतों से ही संतोष करना पड़ा। लोहाघाट की बात करें तो यहां भी 1104 मतदाताओं ने नोटा को विकल्प के रूप में चुना।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड