Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू*

नैनीताल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के प्रसिद्ध मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। पहले दिन रविवार को श्री गणेश पूजन, शिव पूजन और रुद्राभिषेक से हुई। साथ ही बाबा जी की मूर्ति का जलाधिवास, अन्नाधिवास और श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती का आयोजन हुआ।

आयोजन के जजमान विनोद तिवारी, शैलेश चैधरी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मोहित शाह, मनोज सती, पंकज भट्ट, धीरज भट्ट सपत्नीक शामिल हुए। जबकि ब्राह्मण भगवती प्रसाद जोशी, घनश्याम जोशी, अमित डालाकोटी शामिल रहे। इस दौरान नवीन तिवारी, राजेश मिश्रा, प्रमोद सुयाल, नवीन चैधरी, पप्पू बिष्ट, दीपक मनराल, देवांश पंत, उत्कर्ष सती, जतीन सती, भगवान सिंह, आयुश भंडारी, रिंकू बिष्ट, गुलसन, मंजू रौतेला, किरन शाह, शोभा तिवारी, गीता पांडे, हेमा पंत, कविता सती, रोशनी, अंजलि आदि मौजूद रहे।

आयोजन के तहत 20 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे श्री गणेश पूजन, पंचागी कर्म, श्री रामचन्द्र जी का परिवार पूजन और अखण्ड रामायण पाठ का प्रारंभ होगा। इसी दिन सायं 7:00 बजे बाबा जी की मूर्ति का फलाधिवास, वस्त्राधिवास और श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन भी होगा।

21 जनवरी, 2025 को प्रातः पूजन, अखण्ड रामायण की समाप्ति, बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन और हवन होगा। अपराह्न 1 बजे से कन्या पूजन और शाम 6 बजे तक श्री मां पाषाण देवी का समिष्ट भण्डारा आयोजित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड