उत्तराखंड
पुष्कर धामी ही होंगे उत्तराखंड के सीएम, आलकमान ने लगाई फाइनल मोहर।
देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद सीएम का चेहरा पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट हार गए। आज उन्होंने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंप दिया है । उंसके बाद तमाम अटकलो को ख़ारिज कर आला कमान ने पुष्कर सिंह धामी के परिश्रम का फल दे दिया है।
पुष्कर सिंह धामी को सूबे की कमान सौंपने का मन बना लिया है। अपनी सीट हारने के बाद भी हाई कमान का दिल जीतने में सफल हुए है धामी।
देवभूमि लाइव 24 पर हमने ये खबर कल यानी 10 मार्च को धामी के चुनाव हारने के बाद ही प्राथमिकता से चलाई थी।