उत्तराखंड
*हल्द्वानी: बिना नंबर प्लेट वाला चोरी का ई-रिक्शा पकड़ा, दिल्ली से चोरी होने का हुआ खुलासा*
हल्द्वानी। परिवहन विभाग की सतर्कता और सख्त जांच अभियान में एक बड़ी सफलता सामने आई है। हाल ही में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने एक बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा को पकड़ा, जो बाद में जांच में दिल्ली से चोरी हुआ पाया गया।
आरटीओ प्रशासन संदीप सिंह ने बताया कि सितंबर 2024 में चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान यह ई-रिक्शा पकड़ा गया था। जब टीम ने इस रिक्शा को दस्तावेजों की जांच के लिए रोका, तो चालक मौके से फरार हो गया। प्रवर्तन टीम ने रिक्शा के चेसिस नंबर को जांचा और उसका चालान कर ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया। इसी दौरान, असली मालिक को चालान का मैसेज मिला, जिससे पता चला कि यह ई-रिक्शा दिल्ली से चोरी हुआ था।
रिक्शा के मालिक ने वाहन को छुड़वाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम के साथ हल्द्वानी आरटीओ में पहुंचकर वाहन सुपुर्दगी की मांग की। इस मामले में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई और सतर्कता की सराहना की जा रही है, जो न केवल चोरी के वाहन को पकड़ने में सफल रही, बल्कि अपराधियों को भी कड़ा संदेश दिया है।