उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग- सीएम के लिए धामी का नाम लगभग तय – प्रबल सूत्र।
देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद सीएम का चेहरा पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट हार गए। आज उन्होंने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंप दिया है । राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए पेंच फंसा हुआ है ,जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज आदि तमात नाम चर्चाओं में चल रहे है ,परन्तु नाम पर आख़िरी मोहर आलाकमान से ही लगनी है।
परन्तु पुष्कर सिंह धामी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए अल्मोड़ा जागेश्वर सीट से कॉंग्रेस के दिग्गज गोविंद सिंह कुंजवाल को हराने वाले विधायक मोहन सिंह मेहरा ने आलाकमान से गुहार लगायी है कि धामी को ही सूबे की कमान दी जाए जिसके लिए वो अपनी सीट खाली करने को तैयार है ,वहीं चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी व खानपुर के विधायक उमेश शर्मा ने भी पुष्कर धामी के अपनी सीट खाली करने का एलान किया है।
अब ये तो समय बतायेगा की आलाकमान फिर से धामी पर विश्वास जताते है या कोई नए चेहरे को कमान देकर सभी अटकलों को खारिज करते हैं।