Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः आयुक्त दीपक रावत की अवैध टैक्सी पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही*

हल्द्वानी: आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण पर हो रही अवैध टैक्सी पार्किंग और अघोषित टैक्सी स्टैंड के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ और पुलिस महकमे के अधिकारियों को नियमित चेकिंग करने, चालान करने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि शहर में अवैध टैक्सी स्टैंड से सवारियां भरने वाली टैक्सियों के खिलाफ कठोर चालानी और कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका मानना था कि इस तरह की अवैध पार्किंग से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जो यातायात व्यवस्था के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि टैक्सी संचालन केवल अधिकृत भोटिया पड़ाव टैक्सी स्टैंड से ही होना चाहिए।

सोमवार को कैम्प कार्यालय में कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन (केएमओयू) के सदस्यों ने आयुक्त को अवैध टैक्सी पार्किंग के कारण हो रहे भारी नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने स्टेडियम रोड, रोडवेज स्टेशन, प्रेम टाकीज, एसडीएम कोर्ट के पास और अन्य प्रमुख स्थानों पर अवैध पार्किंग की जानकारी दी।

इसके बाद आयुक्त ने दोपहर में इन अवैध टैक्सी स्टैंडों का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, सड़क चौड़ीकरण पर खड़ी टैक्सियों के खिलाफ आरटीओ गुरदेव सिंह को निर्देश दिए गए और ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, केएमवीएम गेट के बाहर अवैध रूप से खड़ी टैक्सियों पर पुलिस विभाग और पार्किंग ठेकेदार से जवाब तलब किया गया। आयुक्त ने मथुराप्रसाद पेट्रोल पंप पर भी अवैध टैक्सी पार्किंग पर कड़ा निर्देश दिया, और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि पाई जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, रोडवेज स्टेशन पर कचरा पाए जाने पर आयुक्त ने डीआएम रोडवेज संजय पांडे को साफ-सफाई के निर्देश दिए और कहा कि नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि सड़क चौड़ीकरण का उद्देश्य आम लोगों को जाम से मुक्ति और सुगम आवागमन प्रदान करना है, लेकिन अवैध पार्किंग से न केवल दिक्कतें हो रही हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, परिवहन विभाग और पुलिस महकमे के अधिकारियों से अवैध पार्किंग के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान, आरटीओ गुरदेव सिंह और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर दर्जनों टैक्सियों का चालान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड