उत्तराखंड
*संदिग्ध परिस्थिति में स्टोन क्रशर में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या का अंदेशा*
उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार के लक्सर तहसील के पंडितपुरी गांव में रविवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक, जोनी का शव स्टोन क्रशर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जोनी, जो बालाजी स्टोन क्रशर में काम करता था, की मृत्यु के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिवार का कहना है कि जोनी उनका इकलौता सहारा था और उसकी मौत से परिवार पर गहरा संकट आ गया है।
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से पहले उन्हें सूचना नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि युवक एक मेहनती और व्यवहारिक व्यक्ति था, जिसका किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उसकी संदिग्ध मृत्यु को लेकर हत्या की संभावना अधिक जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने मामले की गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे। इस बीच, घटना की गंभीरता को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार भी लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से पूरी जानकारी ली। उन्होंने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और पुलिस किसी भी स्थिति में आरोपियों को नहीं बख्शेगी।