उत्तराखंड
*किशोरी से दुष्कर्म कर धमकाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शर्मनाक घटना सामने आई है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में किशोरी को बहलाकर दुष्कर्म करने और उसे धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल ने जानकारी दी कि हल्दूचौड़ की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि कुछ समय पहले बिंदुखत्ता के संजयनगर निवासी 23 वर्षीय युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना के बाद, बेटी को बरामद कर लिया गया, लेकिन डर के कारण किशोरी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत नहीं की।
कुछ समय बाद, आरोपी युवक ने किशोरी को लगातार परेशान करना शुरू कर दिया और उसे उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर किशोरी ने अंततः अपने परिवार को सारी घटना बताई। इसके बाद महिला ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया। इस मामले में कोतवाली लालकुआं में पास्को एक्ट, बीएनएस और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गौला नदी किनारे बिंदुखत्ता से गिरफ्तार कर लिया।