उत्तराखंड
*उत्तराखंडः अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
उत्तराखंड में युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में फरार आरोपी को गुजरात के वरसडा से गिरफ्तार किया गया और उसे उत्तरकाशी लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पहले ही एक विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, जुलाई में पुरोला थाने में एक युवती ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि दो लोगों ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थीं। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
साक्ष्यों और बयानों के आधार पर आईटी एक्ट की धाराओं में बदलाव कर दुष्कर्म से संबंधित धाराएं भी जोड़ी गईं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने गुजरात के वरसडा में दबिश दी और 13 दिसंबर को आरोपी ठाकुर कीर्ति भाई (पुत्र रणछोड़ भाई), निवासी वरसडा, बनासकांठा, गुजरात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बनासकांठा के न्यायालय में पेश कर 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर उत्तरकाशी लाया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।