Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में टैक्सी बाईकों को चलाने की अनुमति की मांग*  *समाजसेवी नितिन सिंह कार्की ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*

नैनीताल। समाजसेवी नितिन सिंह कार्की ने बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की और उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी बाईक टैक्सी योजना से प्रेरित होकर स्वरोजगार को अपनाते हुए टैक्सी बाईक चलाने वाले युवाओं को नैनीताल शहर में बाईक टैक्सी चलाने की अनुमति दिलवाने की मांग की। इस संदर्भ में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में समाजसेवी नितिन सिंह कार्की ने कहा कि टैक्सी बाईक योजना के माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिल सकता है, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। यह कदम नैनीताल में पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा दे सकता है, साथ ही स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित हो सकते हैं।

इस अवसर पर मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी, एडवोकेट नितिन कार्की, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास जोशी, संजय सिरोही, ललित मोहन, नितिन जाटव सहित अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड