इवेंट
*नैनीताल में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा*
भारत रक्षा मंच के आह्वान पर मंगलवार को नैनीताल में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में नैनीताल, भवाली, भीमताल, गरमपानी, बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, और धारी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
रैली से पहले मल्लीताल पंत पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। जनसभा को संबोधित करते हुए राजगुरु मठ काशी के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अनंतानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को साजिश कर किए गए हमले करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के राजनेता मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के कारण इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि हिंदू समाज सहिष्णु है, और उसकी सहिष्णुता की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए।
उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होकर इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया और कहा, “जयचंदों की करो विदाई, हिंदू हिंदू भाई-भाई।” सभा में स्वामी वरुणा शंकर महाराज, महा मंडलेश्वर राजगुरु मठ शिवाला घाट काशी, धर्म जागरण विभाग उत्तराखंड के प्रांत संगठन प्रमुख ऋतुराज, प्रदेश संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच आशीष बाजपेई, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश और प्रो. अजय अरोरा सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस दौरान आरएसएस नेताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, और समाजसेवियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश जिला कार्यवाह ने किया।
सभा में आर एस एस नेता के पी काला, राहुल, राजेन्द्र बिष्ट कार्यक्रम संयोजक, डॉ. हेम पांडे, राम सिंह रौतेला, डॉ. ललित जोशी, विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा, पूर्व प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, अखिलेश सेमवाल,देवेंद्र ढैला, पूरन मेहरा, अरविंद पडियार, गोपाल रावत, नितिन कार्की, विवेक वर्मा, राजीव साह, एन एस पुंडीर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, जे पी जोशी, बी एस कोरंगा, राजेन्द्र डोभाल, अधिवक्ता जानकी सूर्या, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, बीना आर्या, विमला अधिकारी, आनन्द बिष्ट, डॉ जीवंती भट्ट, तारा राणा, कविता गंगोला,प्रगति जैन, वर्षा आर्य जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, पूरन मेहरा,अरुण जी महाराज मुक्तेश्वर मन्दिर सहित आर एस एस से जुड़े विभिन्न आनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता आदि शामिल थे