उत्तराखंड
*सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में युवक ने तोड़ी सामाजिक मर्यादा, गिरफ्तार*
हल्द्वानीः सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के चक्कर में कुछ युवक किसी भी हद तक जाने से नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह का एक मामला हल्द्वानी के बरेली रोड से सामने आया, जहां एक युवक ने बाजार में अर्धनग्न होकर वीडियो बनाने के लिए सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन किया। युवक का उद्देश्य केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करना और सोशल मीडिया पर अपनी प्रसिद्धि बढ़ाना था, लेकिन उसकी इस हरकत ने सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय व्यवहार की सीमा पार कर दी।
घटना शनिवार को शनि बाजार की है, जहां युवक काले पेंट में अपने पूरे शरीर को रंगकर, अर्धनग्न अवस्था में बाजार में घूम रहा था। वह वीडियो बना रहा था और इस दौरान लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा था। उसकी इस अमर्यादित हरकत से महिलाएं असहज महसूस करने लगीं।
लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित कार्य करने और पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के लिए इस तरह के वीडियो बना रहा था। एसएसपी नैनीताल, प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस घटना पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस होने के लिए किसी भी प्रकार का सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे किसी भी कृत्य में शामिल होने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।