Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल नगर निकाय चुनाव: समतुला अंसारी ने अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग*

नैनीताल: नगर पालिका परिषद नैनीताल में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए समतुला अंसारी ने अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की है। अंसारी ने कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से टिकट देने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष नैनीताल को पत्र लिखकर अपनी मांग दर्ज कराई है।

पत्र में अंसारी ने कहा कि वह पिछले 18 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार पार्टी की सेवा कर रहे हैं। उनका दावा है कि शहर में उनकी छवि सकारात्मक है और वे स्थानीय जनता के बीच अपनी सक्रियता के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी यदि उन्हें टिकट देती है, तो वह नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पूरी मेहनत और समर्पण से काम करेंगे।

समतुला अंसारी के इस कदम से नगर निकाय चुनाव में दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। स्थानीय स्तर पर उनके इस प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, और यह देखा जाएगा कि कांग्रेस पार्टी उनकी दावेदारी पर किस प्रकार प्रतिक्रिया देती है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड